Mar 8, 2017
बड़वानी। भगोरिया मेले में जा रही पिकअप वाहन पलटने से आदिवासियों की खुशियां मातम में बदल गई। घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे पलसूद थाना क्षेत्र के सिदड़ी के पास की है। घटना में करीब 25 आदिवासी महिला, पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को पलसूद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 13 को जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को पलसूद में भगोरिया हाट बाजार था। यहां चेरवी, दमोड़ी, भंडारदा गांव के लोग पिकअप वाहन से मेले में जा रहे थे। दो बजे पलसूद से पहले सिदड़ी गांव में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-10-जी-1460 पलटी खा गया। पिकअप वाहन में सवार रंपाबाई पति मालसिंग (22) निवासी चेरवी ने बताया कि दो वाहन में लोग सवार थे। ड्रायवर ने दूसरे वाहन से अपना वाहन आगे निकालने के लिए ओवरटेक करने का प्रयास किया।
गति तेज होने के कारण वाहन पलटी खाकर खड़ा हो गया। घटना में अधिकतर लोगों को चेहरे और सिर में चोट आई है। उल्लेखनीय है कि जिले में परिवहन विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। धड़ल्ले से लोडिंग वाहनों में सवारी लादकर चालक लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। भौंगर्या पर्व के दौरान लोडिंग वाहनों में सवारी लादने का काम बेतहाशा बढ़ जाता है। इसके पूर्व भी लोडिंग वाहनों से कई घटनाएं हो चुकी है।
ये हुए घायल- घायलों में रंपाबाई पति मालसिंग (22) निवासी चेरवी, सुरेश पिता इलाबसिंग (9) निवासी चेरवी, रिकेश पिता छतरसिंग निवासी भंडारदा, सत्यम पिता जितेंद्र (14) दमोड़ी, किशन पिता चैनसिंग निवासी दमोड़ी, गंगाराम पिता मांगे निवासी दमोड़ी, प्रेमसिंग पिता नानला, बहादरसिंग पिता फूलसिंग, बायजाबाई पति प्रेमसिंग, नूरलीबाई पति बहादर सभी निवासी भंडारदा शामिल है। घायलों में दयाराम, मानसिंग पिता तेरसिंग निवासी चेरवी और रामरतन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर तेजस्वी नायक, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर भी देखने पहुंचे। कलेक्टर ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।