Loading...
अभी-अभी:

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत

image

Aug 22, 2017

ग्वालियर : स्कूल शिक्षा विभाग की 5 दिवसीय राज्य स्तरीय तलवारबाजी और बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हुई, लेकिन इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से शामिल होने आई कई छात्राओं की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया हैं। छात्राओं का कहना हैं कि उन्हें न तो ठीक तरीके का खाना ही दिया जा रहा हैं और न ही ठहरने की उचित व्यवस्था की गई। खाने में इल्लियां निकलने का मामला भी सामने आया हैं। जिसके कारण छात्राएं खासा परेशान हो रही हैं। इतना ही नहीं अव्यवस्थाओं के कारण कई छात्राओं की तबीयत खराब हो गई हैं।

खास बात यह हैं कि बीमार छात्राओं को अभी तक किसी भी तरह से कोई चिकित्सीय सहायता उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। छात्राएं अपने-अपने स्तर पर मेडिसिन ले रही हैं। दरअसल जिस शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय मुरार में इन छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था की गई हैं वहां गर्मी से बचाव के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। जिससे इनके स्वास्थ पर विपरीत असर पड़ रहा हैं। जब इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई, तो उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि छात्राओं की तबीयत खराब हो गई हैं।