Loading...
अभी-अभी:

रेत की खदान धंसने से तीन मजदूरों की मौत

image

Jun 19, 2017

उमरिया जिले में एक रेत की खदान के धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। ये तीनों मजदूर रेत खदान में काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं। खदान में कुछ और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। फंसे हुए मजदूरों को चबाने के लिये राहत कार्य जारी है। घटना जिले के नौरोजाबाद थाना इलाके के रामपुर बुढान गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक 3 मजदूर रेत निकालने के लिए खदान के अंदर घुसे हुए थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी धसकने लगी। मिट्टी के धसकने से खदान से बाहर आने का रास्ता अवरुद्ध हो गया। खदान के अंदर गये मजदूर अंदर ही फंस गये। ऐसी स्थिति में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर, एसपी सहित जिम्मेदार अफसर मौके के लिए रवाना हुए और खदान खुदाई करके दबे हुए मजदूरों की तलाश की जा रही है। मलबे में दबे मजदूरों को ढूंढने के लिये विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम भी बुला ली गई है।अधिकारियों का कहना है कि राहत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हादसे में मरने वाले मजदूरों के नाम पूरन कोल, आनंदी कोल और जानकी कोल हैं। तीनों मजदूर जरहा गांव के रहने वाले थे।