Loading...
अभी-अभी:

व्यापम घोटाला : गृह मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री और सहकारिता मंत्री पहुंचे सीबीआई दफ्तर

image

May 4, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर व्यापम का मामला गर्माने लगा है। बीजेपी ने सीबीआई से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और व्यापम के व्हिसिल ब्लोअर आनंद राय, प्रशांत पांडे के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। मध्य प्रदेश के तीन मंत्रियों ने गुरुवार को भोपाल में सीबीआई के दफ्तर जाकर ज्ञापन दिया। गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की दलील है कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा है कि इन लोगों की तरफ से व्यापम की हार्ड डिस्क में छेड़छाड़ के गलत आरोप लगाये गये थे, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि खराब हुई।

दिग्विजय सिंह और व्हिसिल ब्लोअर ने कोर्ट में भी कहा था कि व्यापम के आरोपी अफ़सर के कम्प्यूटर से मिली हार्ड डिस्क में छेड़छाड़ कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम हटा दिया गया और उनकी जगह दूसरे नाम जोड़ दिये गये। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 'पहले दिग्विजय सिंह ने जिस तरह अनर्गल आरोप लगाये थे कि हार्ड डिस्क के साथ टेंपरिंग हुई है. आज सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविड दिया है कि उन्होंने जांच में पाया है कि ऐसी कोई टेंपरिंग नहीं हुई।'

मंत्री ने कहा, 'सीबीआई ने ये भी लिखा है कि जिन्होंने इस तरह की कूटरचित कार्रवाई करने और गुमराह करने की कोशिश की उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. तो हमने मांग की है कि दिग्विजय सिंह और तथाकथित विसिल ब्लोअर के खिलाफ एफआईआर हो. क्योंकि उन्होंने पूरी जांच को भटकाने की कोशिश की. शिवराज सिंह चौहान को बदनाम करने का प्रयास किया।'