Loading...
अभी-अभी:

डीआईजी ने कॉपरेटिव फ्रॉड सेमिनार का किया आयोजन

image

Apr 1, 2017

उमरिया। जिला मुख्यालय के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुलिस विभाग ने शहडोल संभाग के अधिकारियों को कॉपरेटिव फ्रॉड सम्बंधी सेमिनार किया। अधिकारियों को इससे निपटने के गुण समझाए। जिसमें शहडोल संभाग के पुलिस अधिकारी, डी पी ओ, ए डी पी ओ, सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस सेमीनार में प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल से एडीजी स्तर के अधिकारी शामिल हुए।

शहडोल संभाग के डीआईजी सुधीर ने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर कॉपरेटिव फ्रॉड और डीपीओ एडिशनल को बुलाकर चर्चा करना था, जिससे एक अच्छ प्रतिफल प्राप्त हो और सभी का सहयोग मिले। इसके दो उद्देश्य हैं, पहला पुलिस को केन्द्रित करना क्योंकि थाना स्तर पर जो शिकायतें आती हैं उसको संवेदनशीलता के साथ लें और उस पर कार्यवाही करें। दूसरा उन चीजों के तकनीकी पहलुओं को देखना जिसमें हमारी जांच सही दिशा में हो और हमें किस प्रकार के तथ्यों का संकलन करना हैं, कैसे कागजात चाहिए, और पूरे डाक्यूमेंट का परीक्षण करने के लिए किस प्रकार का एनालिसिस करना है और किस प्रकार से अपराधी तक पहुँचकर उस पर विधिवत कार्यवाही करके अदालत में चालान पेश करना है।