Loading...
अभी-अभी:

शहर को स्वच्छ रखने के लिए क्या है नगरपालिका का फॉर्मूला

image

Dec 29, 2017

विदिशा। नगर पालिका शहर को स्वच्छ रखने के लिए नए फार्मूले पर कार्य कर रही है। नगर पालिका ने हर कचरा वाहन को कम से कम चार क्विंटल कचरा संग्रह करने का टारगेट दे दिया है। कचरा वाहन में कार्य करने वाले कर्मचारियों की अटेंडेंस तभी मानी जाएगी, जब वे चार क्विंटल कचरा तुलवा देंगे। यदि इससे कम कचरा वे लेकर आते हैं तो उनकी अनुपस्थिति दर्ज हो जाएगी। नपा की इस अनूठी स्कीम से शहर में सफाई बढ़ रही है। विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने बताया कि इसका उद्देश्य शहर की वास्तविक सफाई कराना है। अभी तक कर्मचारी केवल उतना ही कचरा लेकर आते थे, जितना लोग उनके वाहनों में डाल देते थे। लेकिन चार क्विंटल का टारगेट देने के बाद कर्मचारी अपनी ओर से भी सड़क व घूड़ों का कचरा उठाकर वाहनों में रख रहे हैं। इससे शहर में तेजी से सफाई हो रही है। टंडन के अनुसार कई कर्मचारी अपना टारगेट पूरा करने के लिए खाली प्लाटों और घूड़ों पर पड़ा कचरा भी उठाकर वाहन में रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम से ऐसा कचरा भी साफ हो जाएगा, जो सड़क के किनारे या कुछ ऐसे स्थानों पर पड़ा रहता था, जहां साफ-सफाई नियमित नहीं होती थी। उनके अनुसार इस स्कीम के तहत शहर अधितम एक हफ्ते में पूरा साफ हो जाएगा। और नगर पालिका इस कचरे से खाद बनाने का काम करेगी खाद को गर्वनमेंट को दस रुपए किलो में बेचेंगे उससे जो हमारा कम्पोस का खर्चा निकल जाएग और कचरे का भी सदुपयोग हो जायेगा।