Loading...
अभी-अभी:

शासकीय स्कूल के शौचालय में चल रही किराना की दुकान

image

Sep 3, 2017

शिवपुरी : बदरवास जनपद के अंतर्गत आने वाले घूघला  गांव में एक मामला सामने आया हैं। पूरे देश में स्वच्छता मिशन को लेकर देश में अभियान चलाया जा रहा हैं, जहां शौचालय निर्माण करा कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता मिशन को जनपद पंचायत हो या फिर अन्य विभाग के महकमें कितने गंभीर हैं, इसकी बानगी बदरवास जनपद के ग्राम घूघला  गांव में देखने को मिली। जहां नवल  सिंह  द्वारा शौचालय की देख-रेख न करने से वह खण्डर  में तब्दील हो गया हैं और स्वच्छता मिशन को पलीता लग गया हैं।

बदरवास से 20 किलोमीटर दूर ग्राम कुमरहुआ के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए शौचालय बनाया गया था, लेकिन उसी गांव के ग्रामीण छोटू धाकड़ ने उस शौचालय में किराना दुकान, कंप्रेशर की दुकान डाल ली हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार से अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं तो चलाई जाती हैं, लेकिन निचले स्तर पर उनका क्रियान्वयन नहीं हो रहा हैं।