Loading...
अभी-अभी:

शिवपुरी जिले में लघुसिंचाई योजना का भूमिपूजन

image

Dec 26, 2017

भोपाल। जल संसाधन जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि लघु सिंचाई योजना के तहत जिन किसानों की भूमि डूब क्षेत्र में आएगी। उन किसानों को मुआवजा राशि के रूप में कलेक्टर रेट से ढाई गुना अधिक राशि प्रदान की जाएगी। उक्त जानकारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज बिजरौनी.बरोदिया लघु सिंचाई योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान दी। इस दौरान जलसंसाधन डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम सड़क में 4 करोड़ 87 लाख की लागत से निर्मित होने वाले स्टॉप डेम एवं ग्राम लिलवारा में 5 करोड़ 83 लाख की लागत से निर्मित होने वाली स्टॉप डेम और 15 करोड़ की लागत से बनने वाली बिजरौनी बरोदिया लघु सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण से चर्चा करते हुए उनके समस्याओं के निराकरण के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। 
जनसंपर्क मंत्री डॉ मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन वर्ष के अंदर देश के प्रत्येक गरीब घर में गैस कनेक्शन पहुंचाया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री डॉ मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सभी गरीब परिवार को एक रूपए प्रतिकिलो की दर से गेहूं चावल नमक देने का महत्वपूर्ण कार्य कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब परिवार को जिनके पास आवास नहीं है उन्हें 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाएंगे।