Loading...
अभी-अभी:

सरकारी जमीनों पर खनन माफियों का आतंक जारी

image

Apr 4, 2017

सागर। रहली विधानसभा के रगोली गांव की सरकारी जमीनों पर खनन माफियों का आतंक जारी है। ये खनन माफिया गांव में अवैध तरीके से ब्लास्टिंग करके अवैध उत्खनन कर रहे हैं। गांव वालों के मुताबिक प्रसिद्ध हनुमान जावंत मंदिर की जमीन का भी खनन किया जा रहा है। जबकि मंदिर की जमीन का प्रबंधन कलेक्टर के हाथों में है। गलगल टोरिया के महावीर स्वामी मंदिर की जमीन और आसपास के खेतों में स्टोन क्रेशर संचालक बिना अनुमति के अवैध उत्खनन कर रहे हैं। स्वराज एक्सप्रेस की पड़ताल में कई खुलासे हुए। मंदिर का प्रबंधन जिला कलेक्टर सागर के पास है। इसके बावजूद भी खनन का खेल लगातार जारी है। जो कि कई सवाल भी खड़े कर रहा है। मंदिर के पुजारी ने भी अवैध खनन की सच्चाई बयां की है। स्वराज टीम ने जब इस मामले पर जिला खनिज अधिकारी को सूचित किया तो जिला खनिज अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।