Loading...
अभी-अभी:

सांची दूध डिपो ने किए हाथ खड़े, हजारों लीटर दूध का नुकसान

image

Dec 27, 2017

इंदौर। गौतमपुरा, देपालपुर क्षेत्र के किसानों से सांची डेयरी पर जाने वाले दूध की दो दिनों से नहीं की खरीदी जिस वजह से किसानों का हजारों लीटर दूध घर में ही रह गया। सांची खरीदी केंद्र वालों ने किसानों से बुधवार की सुबह दूध नहीं खरीदने का फैसला किया । सांची डिपो से डेयरी संचालकों को भी कोई लिखित में लेटर नहीं दिया । बर्बली आर्डर दिया। लाखों रुपए खर्च कर किसानों ने भैंस खरीदी व अपने परिवार को पालने के लिए दूध का व्यवसाय शुरू किया लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की सबसे विश्वसनीय सांची डेयरी के अधिकारियों ने दूध लेने से इंकार कर दिया। यहां तक कि पूर्व में दूध का भाव 6.20 पैसे पर फेट था जो कि अब 5 .60 पैसे पर फेट खरीदा जा रहा है । जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है । वही सांची डेयरी के संचालक मोतीसिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे भी करीब 8:00 बजे पता चला कि सांची वालों ने आज दूध नहीं खरीदा । जब मैंने इस संबंध में सीईओ से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास साढे चार लाख लीटर दूध स्टॉक में है और हम उसका पूरा उत्पादन नहीं बना पा रहा है । जिस वजह से मजबूरी में यह करना पड़ा। वही डिपो बीएमसी में भी दूध रखने की जगह नही है। दूध पावडर बनाने वाले प्लांट भी दूध नही ले रहे है।