Loading...
अभी-अभी:

सांसद धुर्वे की जाति पर विरोधियों ने जताया आपत्ति

image

Apr 1, 2017

बैतूल। मध्यप्रदेश के हरदा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद ज्योति धुर्वे की जाति का मुद्दा फिर एक बार गरमा गया है। छानबीन समिति की सुनवाई के अंतिम दिन आज ज्योति धुर्वे समिति के सामने पेश हुई। उन्होने अपनी जाति और आदिवासी संबंधी दस्तावेज समिति को सौंपे है। सुनवाई के अंतिम दिन पूर्व विधायक मनमोहन शाह भट्टी भी समिति के सामने पेश हुए। उन्होने धुर्वे की जाति पर आपत्ति लगाई। उनका कहना है कि सांसद ज्योति धुर्वे आदिवासी नहीं है। यदि उन्हे न्याय नहीं मिला तो वे मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे। सांसद धुर्वे ने अपनी जाति के संबंध में कहा कि वे आदिवासी है आदिवासी रहेंगी, समिति ने जो दस्तावेज उनसे मांगा था उसके बाद उन्होने समिति को सौंप दिया है। गौरतलब है कि साल 2008 में सांसद बनने के बाद से ज्योति धुर्वे के जाति प्रमाण पत्र को लेकर संदेह बना हुआ है। ज्योति के खिलाफ आरोप लगे हैं कि ज्योति धुर्वे गैर आदिवासी हैं और आदिवासी होने का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर वो बैतूल की आदिवासी रिजर्व सीट से सांसद बनी हैं।