Loading...
अभी-अभी:

मुंगावली उपचुनावः सिंधिया के दौरे के साथ ही गर्माने लगी है राजनीति

image

Dec 20, 2017

अशोकनगर। मुंगावली उपचुनाव की तारीख भले ही निर्वाचन आयोग ने घोषित नहीं की हो लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। चुनाव मैदान में एक दूसरे पर जुबानी हमले भी होते हैं और उनकी शुरुआत हो चुकी है, कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने तीन दिवसीय मुंगावली दौरे के अंतिम दिन मीरकबाद पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार पर बड़ा हमला  बोला, उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए ऐलान किया कि जब तक वो सरकार को उखाड़ नहीं फेकेंगे फूलों की माला नहीं पहनेंगे। सिंधिया की इस बात का जवाब देने में मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी देर नहीं की। जयभान सिंह ने सिंधिया पर पलटवार करते हुए कहा कि सिंधिया को फूलों से एलर्जी है और चुनाव नतीजों के बाद वो माला पहनने लायक नहीं रहेंगे। चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है ,नतीजे अभी भी भविष्य के गर्भ में हैे।