Loading...
अभी-अभी:

सूखे कुएं में गिरा मजदूर, डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद निकला

image

Dec 28, 2017

इटारसी। ग्राम पांडूखेड़ी में एक मजदूर आज शाम करीब 6 बजे लगभग पचास फुट गहरे सूखे कुए में गिर गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने उसे बाहर निकालकर यहां अस्पताल लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पांडूखेड़ी में एक युवक राजेन्द्र पिता नेहरुलाल उईके 32 वर्ष शाम करीब 6 बजे करीब 50 फुट गहरे सूखे कुए में गिर गया था। ग्रामीणों को पता चलने पर 108 एम्बुलेंस को खबर की गई। एम्बुलेंस पायलट शिवशंकर सेन और ईएमटी विश्राम अहिरवार ने ग्रामीणों की मदद से एक खाट बांधकर दो युवकों को कुए में उतारा और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत से युवक को बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल इटारसी लाए। यहां जांच में उसके बाएं पैर में दो फ्रेक्चर होने पर होशंगाबाद रैफर कर दिया गया। युवक के शेष शरीर में मामूली चोट और खरोंच आयी हैं।