Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छ भारत मिशन का नगर मे निकला दम

image

Dec 25, 2017

बुरहानपुर । नेपानगर मे शासन द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान दम तोडता नजर आ रहा है, नगर पालिका द्वारा जो कचरा नगर से एकत्रित किया जा रहा है वह नगर के मध्य ही फेका जा रहा है जिससे आम जनता को काफी परेशानियो का सामना करना  पड रहा है। गंदगी और बदबू से जहां आम जनता परेशान है वही जिम्मेदार अधिकारी इससे पलड़ा झाडते नजर आ रहे है।
जहा एक और राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन पर सरकारें करोड़ों रूपये पानी की तरह खर्च कर सफाई के प्रति आम जनता को जागरूक करने के प्रयास मे जुटी है वही एक ओर नगर पालिका परिषद् नेपानगर नगर का कचरा एकत्रित कर नगर के मध्य ही जमाकर आम आदमी के लिए परेशानी पैदा कर रही है। नपा द्वारा प्रतिदिन नगर से डोर टु डोर कचरा एकत्रित कर नगर के बाहर फिकवाने की जगह नगर के मध्य ही फिकवा रही है जो अब आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन रही है। नगर पालिका द्वारा जहां कचरा फैका जा रहा है वहां से चंद कदमों की दुरी पर मस्जिद है जहां हर रोज सैकड़ों मुस्लिम जन नमाज अता करने जाते है । जो इस गंदगी की बदबू से परेशान होते रहते है। वही जमा की जा रही गंदगी के समीप ही सरस्वती शिशु मंदिर शाला भी संचालित होती है जहां पडने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इस गंदगी से बुरा प्रभाव पड रहा है। इसी मार्ग से प्रतिदिन महाविद्यालय के लिए बच्चों का आना जाना लगा रहता है। वही इसी गंदगी और बदबू से दो चार होकर सैकडो राहगीर बीड कालोनी, भवानी नगर, बीड, रतागड और अन्य क्षेत्रों की और आवाजाही करते है। फिर भी नगरपालिका इसी जगह पर कचरा फैकती आ रही है।और अपनी लापरवाही को छुपाने  के लिये जगह न होने की बात कह रही है, जिसे मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने भी स्वीकार किया है।