Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर, नर्स गायब, भटकते रहे मरीज

image

Sep 5, 2017

सिहोर : आष्टा के जावर नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल पूरी तरह से बदहाल हैं। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1 सितंबर 2017 को आष्टा हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया हैं, लेकिन आष्टा के जावर नगर के स्वास्थ्य केंद्र के हाल पूरी तरह से बदहाल नजर आ रहा हैं। ना तो शासन स्तर से कोई इमरजेंसी डॉक्टर की व्यवस्था की जा रही हैं और ना ही इमरजेंसी के लिए कोई नर्स उपस्थित रहती हैं।

ऐसा ही कुछ मामला सामने आया जब मेहतवाड़ा निवासी अनीसा बी तेज बुखार का इलाज करवाने जावर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी न ही किसी डॉक्टर के अता पता था, न ही किसी नर्स ने उनकी सुध लेनी जरूरी समझी। अगर ऐसे वक्त में किसी मरीज को डॉक्टर न मिलने की वजह से कोई अनहोनी होती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?