Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट में 3 दिवसीय शरदोत्सव का शुभारम्भ, सतना सांसद समेत सैंकड़ो साधु संत र​हे उपस्थित

image

Oct 25, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव : राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की कर्मभूमि चित्रकूट में आज 3 दिवसीय शरदोत्सव का शुभारम्भ हो गया, सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित शरदोत्सव का शुभारम्भ चित्रकूट के संतों द्वारा किया गया, उद्घाटन अवसर पर सतना सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट-बांदा सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के अलावा सैकड़ों की संख्या में साधु -संत एवं बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

शरदोत्सव की शुरुआत श्रीलयम नाट्यश्री कला समिति भोपाल द्वारा श्रीरामायणम से हुई जहां इन कलाकारो द्वारा नाट्य और अभिनय के माध्यम से सम्पूर्ण रामायण की प्रस्तुति दी गयी ,  इसके पश्चात मुम्बई के कलाकर भक्ति संगीत गायक राजेश मिश्रा द्वारा भक्तिमयी भाजन के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।    

आपको बता दें कि शरदोत्सव के दौरान 24 से 26 अक्टूबर तक भक्ति संगीत और पारम्परिक लोक नृत्य प्रस्तुतियों का मंचन होगा। जिला प्रशासन सतना एवं दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से संस्कृति संचालनालय म. प्र. द्वारा शरदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।