Loading...
अभी-अभी:

31 अक्टूबर से पहले केंद्र और राज्य सरकार कर रही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को हैंडओवर

image

Aug 20, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण को लेकर चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है। निर्माणकर्ता एजेंसी पीआईयू को निर्देशित किया है कि वह हर हाल में 31 अक्टूबर से पहले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को हैंडओवर करें। 

फिलहाल करीब 1 महीने किस अस्पताल के निर्माण का काम रोक दिया गया था। पानी की कमी को देखते हुए कोर्ट के आदेश पर सभी तरह के निर्माण और विकास कार्य सरकार ने रोक दिए थे जिसके कारण अस्पताल का काम पिछड़ गया, लेकिन अब दोबारा शुरू किया गया है और सरकार ने इसके लिए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती के लिए दूसरी बार विज्ञापन निकाला हैं। 

पहले भी मई महीने में यह विज्ञापन निकाला गया था लेकिन सरकार की शर्तों के चलते कई सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने यहां सेवाएं देने में रुचि नहीं दिखाई थी। डॉक्टरों की सबसे बड़ी जो शर्त है वहां एनपीए को लेकर है नॉन प्रैक्टिस अलाउंस को लेकर सरकार ने स्थिति साफ नहीं है वहीं सरकार का कहना है कि अस्पताल में सेवाएं देने के बाद सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकते।

जबकि डॉक्टरों का मानना है कि वह 13 से 15 साल तक जिस विषय में अपने को स्पेशलिस्ट बना पाए उससे 5 बजे के बाद शाम को लोगों को सेवाएं नहीं दे ऐसा संभव नहीं जबकि प्राइवेट सेक्टर में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को ना सिर्फ अच्छा खासा पैकेज मिल रहा हैं। बल्कि उनके प्रैक्टिस पर भी रोक नहीं है इसलिए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल उसकी मांग के अनुरूप नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि अस्पताल फॉर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि शुरुआत में कुछ समस्या हैं। लेकिन बाद में दूर कर लिया जाएगा कुछ डॉक्टरों को 31 अक्टूबर तक अस्पताल के शुरू होने पर भी संशय लग रहा है।