Loading...
अभी-अभी:

बैतूल: स्कूटी में घुसा 5 फ़ीट लंबा कोबरा, घंटो मशक्कत के बाद आया बाहर

image

Sep 25, 2018

युवराज गौर : बैतूल के सबसे बड़े सरकारी जेएच कालेज के सामने मंगलवार की रात तब हड़कंप मच गया जब एक खड़ी स्कूटी में सांप घुस गया। स्कूटी के मालिक नीरज बंसल ने तत्काल सर्प विशेषज्ञ जमाल खान को बुलाया।

जमाल द्वारा स्कूटी को पलटा कर बहुत ठोका लेकिन सांप नही निकला जब स्कूटी को खड़ा करके हेंडिल को ठोका तो सांप का सिर बाहर आया जमाल खान द्वारा जैसे ही पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने सिर फिर अंदर कर लिया, घंटो मसक्कत के बाद मुश्किल से जमाल खान ने बहुत ही रिस्क लेकर सांप का सिर पकड़ा और बाहर निकाला। जमाल का कहना है कि सांप ने मुंह खोल लिया था और जहर उगलने लगा था। थोड़ी सी चूक घातक हो सकती थी। दरअसल यह कोबरा सांप बहुत ही जहरीला होता है इसके काटने पर आदमी बच नही पाता। अगर आप भी कोई वाहन चला रहे तो सावधान हो जाये ।