Loading...
अभी-अभी:

बैहर और लांजी विधायक को मिला था नक्सली धमकी भरा पत्र, पत्र की सत्यता की जांच जारी

image

Jan 15, 2019

राज बिसेन : लांजी विधायक, विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे और बैहर विधायक संजय उईके को 20. 20 लाख रुपए की फिरौती वाला धमकी भरा नक्सली पत्र मिला था जिसका आज खुलासा हुआ है। पत्र की सत्यता को लेकर बालाघाट पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।  

जानकारी के अनुसार हिना कावरे को 31 दिसंबर को अंतरदेसी कार्ड में धमकी भरा पर्चा मिला था जिसमें 12 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद 10 जनवरी को फिर एक हस्त लिखित पत्र मिला है जिसमें कुल 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी ।नक्सली संग्राम दल के नाम से जारी इस पत्र की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए ने बताया कि जिस दलम के नाम से पर्चा भेज कर फिरौती मांगी गई है उस तरह का दलम बालाघाट में सक्रिय नहीं है फिर भी दो विधायकों को फिरौती वाली इस धमकी भरा पर्चा की जांच की जा रही है। हिना कावरे के साथ बीती रात जुड़े सड़क दुर्घटना के संदर्भ में  एसपी का कहना था कि सड़क दुर्घटना और फिरौती वाला पत्र से फिलहाल में ऐसा कोई संबंध नहीं है। प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का मामला ट्रक चालक की लापरवाही से संदर्भित सामने आया है फिर भी मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।     

वहीं हिना कावरे साधरणतः इस पत्र में दी गई धमकी को आज की घटना से नहीं जोड़ रही हैं फिर भी उन्होंने कहा कि चूंकि मेरे पिता की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी इसीलिए दोनों पत्र एहतियातन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए थे ।