Loading...
अभी-अभी:

सुल्तानगढ़ हादसे में राहत कार्य करने वाले 11 लोगो को सीएम शिवराज ने किया सम्मानित

image

Aug 24, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : ग्वालियर और शिवपुरी के बीच में सुल्तानगढ़ हादसे में राहत कार्य करने वाले 11 लोगो को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाउस मे सम्मानित किया है साथ ही सभी के लिये पांच पांच लाख रुपये की राशी भी सम्मान के रूप मे दी है और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की हम राष्ट्रपति को एक अनुशंसा पत्र भी लिखेंगे।

34 लोगो की जान बचाने वाले जिन लोगो का सीएम ने सम्मान किया है उनमे चार स्थानीय लोग है , रामदास, भागीरथ, निजाम खान,और कल्लन। इसी के साथ एसडीआरएफ यूनिट ग्वालियर के 3 अधिकारी है शामिल है। सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, गजेंद्र और कौरव और स्थानीय प्रशासन के 4 अधिकारी  एसआई गोपाल चौबे, एसआई सुरेंद्र यादव, अमित शर्मा,और आरक्षक मुकेश यादव शामिल है।

इन सभी लोगो ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश सरकार का शुक्रिया अता किया है साथ ही स्थानीय लोगो ने अपनी मंशा जाहिर की है कि जिस तरह से हमे सम्मानित किया गया है अगर एसे ही हमे कोई रोजगार सरकार दिला दे तो हम अपने परिवार के साथ अच्छा जीवन जी सकेगे और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकेगे।