Loading...
अभी-अभी:

छतरपुर जिले में नहीं हैं बिजली और सड़क की सुविधाएं, बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

image

Sep 22, 2018

रजनीश दीक्षित : छतरपुर जिले में आज भी ऐसे कई गांव हैं जहां तक बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है यहाँ लगभग दो दशक से ना तो बिजली है और इतने ही समय से यहां पर कोई सड़क नहीं डाली गई, हम बात कर रहे गौरिहार ब्लॉक के नाहर पुर पंचायत के बरुआ गांव की। इस गांव में आलम यह है कि बारिश के मौसम में जहां एक हजार की आबादी वाले इस गांव में लोगों का जीवन बद से बदतर हो जाता है वही एक हफ्ते से बारिश ना होने के बावजूद भी लोगों को अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए यहां खासा संघर्ष करना पड़ता है।

एक हजार की आबादी वाले गांव के हालात तस्वीरों में साफ नजर आते हैं यह गांव दो तरफ से मुख्य सड़क से जुड़ता है एक दिशा की बात की जाए तो लगभग 3 किलोमीटर तक कोई सड़क नहीं है और 20 साल पहले डाली गई मिट्टी की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी  हैं जहां से बारिश में निकालना मुश्किल हो जाता है ,वहीं दूसरे छोर में खडेहा गांव तक जाने के लिए एक बड़ा नाला पड़ता है जो बारिश में भर जाता है उसके बाद लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जान जोखिम में डालकर उस नाले को पार करते हैं, शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं क्योंकि अभी तक यहां बिजली भी नहीं पहुंची ,मासूम बच्चे कीचड़ से होते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं।


ग्रामीण इन सब बातों को लेकर खा से परेशान हैं उनकी माने तो कोई भी उनका हाल जानने नहीं आता नहीं, आला अधिकारी छोटा गांव होने की दलील देकर जल्दी व्यवस्था करवाने की बात कर रहे हैं।