Loading...
अभी-अभी:

फूट फूट कर रोईं कांग्रेस की बागी प्रत्याशी, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बिछिया से लड़ेंगी चुनाव

image

Nov 11, 2018

जितेंद्र साहू : आखिरकार बिछिया से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नारायण पट्टा के खिलाफ इसी पार्टी की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सावित्री धूमकेति अब बागी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में होंगी, अपना नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य टिकिट नहीं मिलने के दर्द को छुपा न सकीं और पार्टी के द्वारा की गई अनदेखी के चलते फूट फूट कर रोते हुए अपनी बात कहती रहीं।

उनका कहना था कि पार्टी के लिए इतनी मेहनत करने के बाद भी और जिला पंचायत में अध्यक्ष जैसे पद में रहने के बाद भी पार्टी को उनकी मेहनत नज़र नहीं आयी न ही उनका और उनके पति तुलसीराम धूमकेति का बिछिया क्षेत्र में जनाधार किसी बड़े नेता को नज़र आया और एक चुनाव हारने के कारण उन्हें किनारे कर दिया गया और पिछली तीन बार से उन्हें या उनके पति को टिकिट नहीं दी गई,जबकि पिछला चुनाव अठारह हजार से ज्यादा वोट से हारने वाले नारायण पट्टा को फिर से टिकट दे दी गयी इस वे बेहद आहत है।

उनके साथ ही क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भी रोष है,सावित्री धूमकेती ने रूंधे हुए गले से कहा कि स्तानीय कार्यकर्ताओं की भावना को ध्यान रखते हुए और उनके सम्मान में वे अपना नामांकन दाखिल कर रहीं इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर सीधा हमला करते हुए सवाल किया कि आखिर राहुल के उस फार्मूले का क्या हुआ जिसके तहत उन्होंने महिलाओं को भी टिकिट देने की बात कही थी,दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के बिछिया से प्रत्याशी नारायण पट्टा का कहना है कि बागियों का निर्दलीय फार्म भरना पार्टी के वरिष्ट नेताओं का विषय है इस पर पार्टी ही फैसला करेगी।