Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस बसपा का अस्तित्व खत्म करना चाहती है : बसपा सुप्रीमो

image

Nov 24, 2018

नवीन मिश्रा : बसपा सुप्रीमो मायावती आज सिंगरौली पहुंची जहां उन्होंने बैढ़न के एनसीएल ग्राउंड पर चुनावी सभा को संबोधित किया। बता दें कि सभा में सिगरौली जिले की 3 विधानसभा समेत आसपास के सीधी और उमरिया सहित 13 विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा की।

इस दौरान मायावती ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बसपा कांग्रेस के साथ गठबंधन करके मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन कांग्रेस साजिश के तहत बसपा को कम सीटें दे रही थी और बसपा का अस्तित्व खत्म करना चाहती थी इसलिए बसपा मध्यप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है, इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने सवर्ण समाज के गरीब परिवारों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की अपनी पहल को दोहराया और कहा की बसपा कई बार इस दिशा में प्रयास कर चुकी है।

गौरतलब है कि इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी ने जो 15-15  लाख रुपए सभी के खाते में देने की बात की थी वह 5 साल बाद भी अब तक नहीं दिया है बसपा सुप्रीमो को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।