Loading...
अभी-अभी:

चालानी कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस एक्शन मूड़ में

image

Sep 28, 2018

राजेश निम्भोरकर : विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे करीब आ रहे है वैसे वैसे जनप्रतिनिधियों को एक्शन मूड़ में देखा जा रहा है ऐसा ही एक मामला आज बुरहानपुर में देखने को मिला है जहाँ पर चालानी कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस पूरी तरह एक्शन मुंड में आ गई  इतना ही नही मंत्री अर्चना चिटनीस ने तो चालानी कार्यवाही के खिलाफ धरने पर बैठने की भी चेतावनी अधिकारियों को दे डाली आइये जानते है कि चालानी कार्यवाही के खिलाफ क्यो मंत्रीजी को रौद्र रूप अपनाना पड़ा।

दरअसल शहर के अमरावती मार्ग स्थित गुप्तेश्वर मंदिर के पास यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग आज दो पहिया, और अन्य वाहनों को रोककर चालानी कार्यवाही कर रहा था जैन समाज का क्षमावाणी पर्व चल रहा है  जिसको लेकर वाहनों के जरिये समाज के लोग इसी मार्ग से गुजर रहे थे जिनके वाहनों को भी चालान के लिए रोक लिया गया था जैसे ही इसकी भनक मंत्री अर्चना चिटनीस को लगी तो उन्होंने मौका स्थल पर पहुचकर चालानी कार्यवाही कर रहे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई इतना ही अधिकारियों पर मंत्री ने लोगो को बेबजह परेशान करने का आरोप भी लगा दिया वही मंत्री चिटनीस ने चालान के लिए रोके गए वाहनों की चाबियां भी अधिकारियों से लोगो को वापस देने लगाई मंत्री अर्चना चिटनीस का रौद्र रूप देख कुछ समय के लिए अधिकारियों को पसीने भी छूटने लगे थे।