Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी

image

Oct 16, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में डेंगू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है हर रोज डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और स्वास्थ्य महकमा सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी दिखा रहा है ग्वालियर में डेंगू की समस्या पहले कुछ इलाकों तक ही सीमित थी लेकिन अब डेंगू  के मरीज शहर के लगभग सभी इलाकों से निकल कर आ रहे हैं ऐसे में सवाल उठता है कि जिन जिम्मेदारों पर इसे रोकने की जिम्मेदारी थी वही इससे पल्ला झाड़ रहे है। नगर-निगम की ओर से इलाकों में ना तो फागिंग की जा रही है।

वहीं बता दें दवाई छिड़काव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है अगर जिम्मेदारी से इलाकों में ठीक ढंग से काम किया जाता तो आज इस तरह की स्थिति नजर नहीं आती अगर स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले में अब तक डेंगू के करीब 350 मामले पॉजिटिव आए हैं जिनमें से सिर्फ एक मरीज की मौत की स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है। लेकिन अभी तक डेंगू के डंक से जिले मे तीन मौते हो चुकी है। अगर हम सरकारी दस्तावेजों से बाहर बात करें तो डेंगू के तकरीबन इस सीजन में चम्बल अंचल भर से लगभग एक हज़ार मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से ज्यादातर मरीजों ने अपना इलाज प्राइवेट तौर पर करवाया है।