Loading...
अभी-अभी:

धार्मिक नगरी चित्रकूट में देव दीपावली की धूम, हजारों श्रद्धालुओ ने रामघाट में किया दीप दान

image

Nov 20, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव :धर्म नगरी चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जितना धार्मिक महत्व है उतनी ही लोगो की आस्था रामघाट में है। ऐसी मान्यता है की आज देवताओ की दीपावली है । इस देव दीपावली में रामघाट में टिम टिमाते दियो की कतारे ऐसे लग रही है जैसे आसमान में तारे चमक रहे हो । श्रद्धालुओ का मानना है कि देव दीपावली में यहाँ देवता भी दीपदान करने आते है। डीएम ने  सभी को शुभ कामनाये दी और बताया की जिला प्रशासन की तरफ से रामघाट में इक्कीस हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

धर्म नगरी में आज दीपोत्सव को देखने देवास जिले के श्रद्धालु भी मंदाकिनी के रामघाट पहुंचे , आज  देव दीपावली का धार्मिक महत्व और  रामघाट का नजारा देखते बन रहा है !  मान्यता  है कि यहाँ प्रभु श्रीराम ने स्वय आकर दीप दान किया था । दूर दूर से आये पर्यटक पूरा आनंद ले रहे है। यूं तो प्रभु राम की तपोभूमि में हर त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है किन्तु जब कोई आयोजन माँ मन्दाकिनी के किनारे होता है तो उसका धार्मिक महत्व कई गुना बढ जाता है।