Loading...
अभी-अभी:

सावन के तीसरे सोमवार पर धरमपुरी हुआ शिव भक्ति में लीन

image

Aug 13, 2018

त्रिलोक राठौर : श्रावण के तीसरे सोमवार धरमपुरी नगर शिव की भक्ति में लीन रहा, रिमझिम बारिश के बीच अल सुबह से ही नर्मदा तट हर हर महादेव, भोले शम्भू के जयकारों से गूंजता रहा। बेट संस्थान स्थित श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव के दर्शन के बाद हजारों कावड़ियों का जत्था नगर के मुख्य मार्गो से गुजरता रहा। वही सद्भावना आस्था के बैनर तले इस वर्ष भी धरमपुरी पूर्व विधायक पाचीलाल मेडा के नेतृत्व में क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि के लिए बोल-बम के जयकारों के साथ भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। 

कावड़ियों का जत्था नर्मदा का जल लेकर राजबाड़ा चौक, सराफा बाजार, तारापुर मार्ग से होते हुए मांडव के लिए रवाना हुए कावड़िये करीब 25 किमी का म मार्ग तय कर देर शाम मांडव स्थित नीलकंठेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा में शामिल डीजे, बैंड द्वारा भगवान भोलेनाथ के भजनों की  प्रस्तुति पर कावड़िये नृत्य करते हुए चल रहे थे।कावड़ यात्रा में कांग्रेस के पूर्व विधायक पाचीलाल मेडा भगवा कपड़े पहन कावड़ उठाये चल रहे थे जिनका स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, उपाध्यक्ष तिलोक पिपले ने पुष्पमाला पहनाकर किया। वहीं नगर के मुख्य मार्गों से गुजरने के दौरान जगह जगह कांवड़ यात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया। कांवड़ यात्रा में लगभग पाँच सौ से अधिक कांवड़िये शामिल रहे।