Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह, बिना दुल्हन के लोटी बारात

image

Dec 10, 2018

संदेश पारे : हरदा जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय के वार्ड नं 11 में प्रशासन की टीम ने एक मुस्लिम परिवार में हो रहे बाल विवाह को रुकवाया है।यहां एक सोलह साल की लड़की की शादी की तैयारियों पूरी कर ली गई थी।तभी प्रशासन को इसकी जानकारी मिली।

हरदा जिले की टिमरनी तहसील के वार्ड नं 11 में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के द्वारा अपनी 16 साल की बेटी की तैयारियां पूरी कर ली थी।लड़की को हल्दी लग गई थी ।मंडप भी सज गया था।बस बारात के आने की देरी थी।अचानक प्रशासन को वहां बाल विवाह होने की जानकारी मिली।जिस पर नायब तहसीलदार आशा उइके ओर महिला बाल विकास अधिकारी संयोगिता राजपूत दल बल के साथ मौके पर पहुचीं और लड़की के परिजनों को समझाइश दी।

शादी के मंडप में बारात की जगह जिला प्रशासन की टीम को देखकर परिजन सकपका गए।परिजनों के द्वारा पहले नाबालिग लड़की की जगह उसकी बड़ी बहन की शादी होना बताया।लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मोहल्ले के लोगो ने 16 साल की नाबालिक लड़की होने की बात बताई।फिलहाल महिला बाल विकास अधिकारी और पुलिस मौके पर लड़की के परिजनों को समझाइश दी जा रही है।