Loading...
अभी-अभी:

आबकारी विभाग ने पकडी अवैध मदिरा, 9900 किलोग्राम महुआ जब्त

image

Nov 24, 2018

रवि पाटीदार : बागली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर देवास के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त देवास श्री संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार महुआ से बनने वाली अवैध शराब एवं अवैध देसी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में कार्यवाही की जा रही है।

इसी के चलते शुक्रवार के दिन भी आबकारी विभाग द्वारा  सुबह 6:00 बजे बागली पुलिस थाना क्षेत्र के भीलअमला के जंगलों में नाले किनारे अवैध महुआ से बनने वाली शराब के ठिकानों पल  सघन दबिश देकर लगभग 9900 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर  मौके पर ही नष्ट किया गया, एवं 112 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। साथ ही भटीयो को ध्वस्त किया गया।हालाकी महुआ से शराब बनाने वाले टीम हाथ नही लग पाए।

इसी दौरान एक मारुति वैन कार से अवैध रूप से परिवहित की जा रही 20 पेटी प्लेन शराब भी जप्त की गई, आबकारी अधिकारी व्दारा अवैध शराब परिवहन करने वाले  आरोपी रवि तँवर निवासी हाटपीपल्या के  खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई। जप्त वाहन की कीमत लगभग एक लाख रूपये तथा शराब एवं महुआ लाहन का बाजार मुल्य लगभग 115000/ रूपये है।