Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी, दुकानदारों से लिए सैंपल

image

Aug 17, 2018

हेमंत यादव : अशोक नगर के मुंगावली तहसील में गुरुवार को त्यौहार एवं बारिश के मौसम को देखते हुए गुरुवार को खाद औषधि विभाग ने फल एवं होटलों चाट के ठेले व बेकरी की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें कुछ जगह खाद्य सामग्री को नष्ट कराया तो दुकानदारों के सैंपल लेने की कार्यवाही भी की।

खाद्य औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता एवं विष्णु दत्त शर्मा ने कलेक्टर के आदेश पर नगर की विपिन बेकरी से ब्लैक फॉरेस्ट केक का सैंपल लिया एवं दुकान से नमकीन का सैंपल भरा। इसके साथ ही खुले में रखी सामग्री को नस्ट कराया गया। साथ ही सात अन्य दुकानदारों के यहां कमी पाई जाने पर नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई। और एक दर्जन अस्थाई ठेला वालों का निरीक्षण किया गया। जिनको साफ-सफाई के साथ खुले में खाद्य सामग्री नहीं रखने की समझाइश दी गई। 

वही खाद्य निरीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर महोदय के आदेश पर उक्त कार्यवाही की गई है। त्यौहार को देखते हुए उक्त कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी वही जिनके पास लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन नहीं है। उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी वहीं उन्होंने खाद पदार्थ बेचने वालों से अपील की है, कि खाद्य सामग्री को खुले में नहीं  रखें सड़ी गली सामग्री एवं एक्सपायर डेट की सामग्री का विक्रय नही करे, उसको नष्ट करें। उक्त कार्यवाही में नगर परिषद की ओर से चंद्र प्रकाश तिवारी एवं रघुवीर पवार की ओर से सहयोग किया गया। 

विभाग ने पुराना बाजार स्थित विपिन बेकरी से केक का सेम्पल लेने के बाद खाद्य ओषधि निरीक्षक ने दुकानदार से लाइसेंस दिखाने को कहा तो दुकानदार ने लाइसेन्स नही होने की बात कही। जिस पर अधिकारी ने कहा कि लाइसेन्स नही होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।