Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुर में सरपंच पर वन कर्मियों ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

image

Oct 1, 2018

दुर्गेश पाठक : बुरहानपुर जिले के खकनार में सरपंच पर वन कर्मियों ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया ​है। बता दें 15 सितंबर को वन विभाग ने 15 अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार किया था वहीं वन विभाग ने भी सरपंच के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है।

दरअसल बुरहानपुर-जिले के खकनार वन परिक्षेत्र अधिकारी गुमान सिंह नर्गेस द्वारा वन माफिया के साथ मिलकर वन कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने का ग्राम पंचायत जमुनिया के सरपंच राकेश सोलंकी पर आरोप लगाया गया है वहीं पुलिस विभाग को वन माफिया व् धमकी देने वाले सरपंच के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने का निवेदन किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार 15 सितंबर को वन परिक्षेत्र खकनार के बीट क्रमांक 310 बोरखेड़ा में वन माफियाओं द्वारा अवैध कटाई कर अतिक्रमण किये जाने की सूचना मिलने पर वन अमले द्वारा वन माफियाओं को खदेड़ कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसे 16 सितंबर को बुरहानपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां उनकी जमानत की गई। जमानत से छूटने के दौरान उन्हें छुड़ाने आए ग्राम के कई लोग एवं ग्राम पंचायत जमुनिया के सरपंच राकेश सोलंकी द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन कर्मियों को कहा गया कि जिस तरह हम पेड़ काटते हैं उसी तरह आपको भी काट देंगे।

ऐसी धमकी मिलने पर वन विभाग द्वारा पुलिस विभाग को सूचना दी गई एवं लिखित आवेदन देकर धमकी देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की गई मामले के 15 दिन बीत जाने पर भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से वन कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है।