Loading...
अभी-अभी:

चार लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

image

Nov 11, 2018

यश नागर : विगत 6 नवंबर को कोटरी कलां के समीप हुई लूट की घटना में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से केस भी बरामद किया गया है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटरी कलां निवासी अल्ताफ भैंसों को खरीदने बेचने का धंधा करता है जिसके चलते पैसे साथ रख कर हाट बाजार जाया करता था। जिसकी सूचना गांव के ही अफजल पिता हसमत खां उम्र 22 को पहले से थी तथा अल्ताफ व अफजल में कुछ अनबन पहले से चली आ रही थी। इसी से नाराज होकर अफजल ने लूट की योजना बनाई तथा अपने एक साथी राजेश प्रजापति पिता रमेश उम्र 25 के साथ मिलकर 6 नवंबर को शाम 5:30 बजे के करीब अर्जुन माट साहब के खेत के पास फरियादी अल्ताफ व उसके साथी विनोद पर हमला कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया था, आरोपियों के हमले में छुरी लगने से अल्ताफ बुरी तरह घायल हो गया था। 

हमले के समय हुई हाथापाई में आरोपी अफजल के चेहरे पर लगा कपड़ा खुल गया था जिससे उसकी पहचान हो गई थी। इसी आधार पर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, अति.अ. एन एस सिसोदिया, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बैस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीम उप निरीक्षक अशोक तिवारी, मेहरबान सिंह, शशीभूषण भदौरिया, कपिल गुप्ता, लखन मीणा, हेमराज यादव, वीरेन्द्र मौर्य, विकास यादव, राजेश यादव ने सघनता से तलाशी शुरू कर दि तथा मात्र 48 घंटो के अंदर शनिवार सुबह मुखबीर की सूचना पर बोरखेड़ा चौराहा के समीप घेराबंदी कर पकड़ लिया तथा छुपाए हुए ₹3 लाख भी पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।