Loading...
अभी-अभी:

जमीनी विवाद में एक ही परिवार के चार सदस्यो की मौत, दो की जिंदगी खतरे में

image

Dec 26, 2018

विनोद आर्य : जमीन का विवाद परिवारों को खत्म कर देता है। ऐसा ही एक मामला सागर जिले की रहली तहसील में देखने मिला। इस के तिखी ग्राम में पटेल परिवार में चार सदस्यों की मौत हो गई । दो सदस्य का जिला अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। दो परिवारों के झगड़े में एक सदस्य की मौत हुई तो दूसरे परिवार के तीन सदसयो ने घबराकर फांसी लगा ली। फांसी पर झूलते देख इनके बेटे और बहू ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। बहरहाल पुलिस  जांच पड़ताल में लगी है।

सागर जिले के रहली के तीखी ग्राम में दो भाईयो पुरषोतम पटेल और शंकर पटेल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को दोनो पक्षो में झगड़ा हुआ था दोनो पक्षो के 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ जिसमे एक सदसय शंकर पटेल की भोपाल में इलाज के दौरान मंगलवार की रात में मौत हो गई आज उनका अंतिम संस्कार हुआ।  

शंकर की मौत से उसके भाई पुरषोतम पटेल का परिवार घबड़ाया। इस पर पुरषोतम उसकी पत्नी सरोज रानी और उसके बेटे वल्लु ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने माता पिता को फांसी पर झूलता देख पुरषोतम के बेटे  रामू और बहू सीमा जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनो को गंभीर हालत जिला अस्पताल सागर में इलाज के लिए रिफर किया गया। जहां दोनो पति पत्नी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है।

घटना की खबर लगते है पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला घटनास्थल तिखी ग्राम पहुंचे।यहां क्षेत्रीय विधायक और पूर्व पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुँचे। घटना का जायजा लिया उधर नगर पुलिस अधीक्षक आर डी भारद्वाज जिला अस्पताल में गए ।जहा पुलिस जहर खाने वाले परिवार के सदसयो से घटना की जानकारी लेते रहे । इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है । रात में आला पुलिस अधिकारी रहली में ही थे।