Loading...
अभी-अभी:

सरदारपुर में किसान गुजर रहे सोयाबीन फसल के नुकसानी के दौर से

image

Sep 20, 2018

शैलेन्द्र पवार : सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इस वर्ष सोयाबीन फसल में काफी नुकसान हो चुकी हैं अधिकतम सोयाबीन के पौधे सूख चुके हैं तो वहीं उनमें फलियाँ तक नहीं लग पाई हैं ऐसी स्थिति में क्षेत्र का किसान आशा भरी नजरों से सरकार की फसल बीमा योजना से अपेक्षा लगाए बैठा है।

विडंबना यह है कि सरदारपुर के SDM सत्यनारायण दर्रो ने पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 30 अगस्त 2018 को राज्यपाल के नाम ज्ञापन पश्चात एक सर्वे दल गठित कर फसल नुकसानी के सही आकलन हेतु आदेश जारी किए, लेकिन किसानों के आरोप है कि उनकी फसलों की नुकसानी संबंधी सर्वे हेतु कोई पटवारी आज तक उनके खेतों तक नहीं पहुंच पाया है।

जिसको लेकर पूर्व विधायक ग्रेवाल ने किसानों के बीच पहुंचकर फसलों का मुआयना किया। फसल नुकसानी का मुआयना करने पहुंचे पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने चर्चा मे बताया कि प्रशासन खेतों तक पहुंच कर फसलों के नुकसानी का सही सर्वे करने जल्द ही नहीं करने पहुँचा तो 24 सितंबर 2018 को SDM कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।