Loading...
अभी-अभी:

भिण्ड के सरकारी स्कूल के शिक्षक गगन शर्मा ने मतदाता जागरूकता के लिए गाया गीत

image

Sep 21, 2018

राघवेंद्र सिंह : भिंड वैसे तो शिक्षक का कार्य विद्यार्थियों को शिक्षित करने के अलावा समाज की सर्वोन्मुखी प्रगति को वाहक बनना है ऐसे ही भिंड में रहने वाले एक शिक्षक गगन शर्मा है जिनका उद्देश्य समाज को शिक्षित करने के आलावा लोगों में कुंठित मानसिकता को समाप्त करने का है।

आज शहर में शिक्षक गगन शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने समाज के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक गीतबनाया है जिसकी प्रस्तुति आज भिंड जिला पंचायत के सभागार में मौजूद कर्मचारी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की।

 'लोकतंत्र का देखो आया त्यौहार'

'पांच बरस में आता है एक बार'

शिक्षक गगन शर्मा का यह गीत सुनकर सभी लोगों ने तालियों बजाकर उनका अभिवादन किया और खुले दिल से तारीफ़ भी की, बीते वर्ष भी गगन शर्मा ने तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी के कुशल निर्देशन में नक़ल की रोकथाम अभियान के लिए भी एक गीत लिखा और गया था जो बहुत प्रचारित और लोकप्रिय हुआ,जिसका यहां के जनमानस पर बड़ा असर पड़ा और आज नकल पर लगभग पूर्ण रूप से विराम भी लग चुका है, इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक गगन ने निसंकोच कलेक्टर इलैया राजा की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे गाने में रूचि थी लेकिन सर ने मुझे एक बार मौका दिया और तभी आज मैंने नवागत कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता  के समक्ष भी अपना गीत प्रस्तुत करने में सफल हो सका।