Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत कुशवार में कई योजनाओं का लोकार्पण, संजय द्विवेदी ने भूमि पूजन

image

Sep 21, 2018

मनोज मिश्रा : सेमरिया नगर से लगी ग्राम पंचायत कुशवार में एक समारोह पूर्वक आयोजन में आंगनवाड़ी केंद्र ,2 पी, सीसी सड़क का लोकार्पण एवम यात्री प्रतीक्षालय का भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी द्वारा विधिविधान से शिला पट्टिकाओं की पूजा अर्चना कर शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया।

कार्यक्रम में संजय द्विवेदी द्वारा संबल योजना अंतर्गत श्रमिक मजदूर कार्ड का वितरण किया गया एवम श्रमिक कार्ड का महत्व गरीब जनता को समझाते हुए कहा कि यह कार्ड हमारे पात्र हितग्राहियो को वरदान साबित होगा मुख्यमंत्री की यह योजना पूरे भारत मे एकलौती योजना है आम जन इसे विजली का विल माफ् कराने तक सीमित न रहे उन्होंने श्रमिक कार्ड के से मिलने वाले लाभों को क्रमश बताया एवम जिन भाइयो का यह पंजीयन नही हो पाया है। उसके लिए सचिव एवम सरपंच महोदय को तुरंत करवाने के लिए कहा।

द्विवेदी ने कहा कि जनपद पंचायत के प्रत्येक ग्राम पंचायतों का मैं नियमित रूप से एक जनपद अध्यक्ष प्रतिनिध के रूप में जाकर सभी समस्याओं से अवगत हो रहा हू, सरपंच बंधु अपने ग्राम पंचायत के कार्यो की जानकारी तुरंत दूरभाष से या किसी भी माध्यम से हमारे तक पहुचाए मैं स्वयं आकर सभी समस्याओं एवम विकाश कार्य गति प्रदान करुगा एवम किसी भी प्रकार की मदो की कमी नही आ पाएगी बसर्ते ग्राम के सरपंच होने के नाते वह भी ग्राम पंचायत का कार्य निष्ठा पूर्वक करे पी एम आवास हर पात्र हितग्राहियो तक पहुंचे।

कार्यक्रम में दामोदर प्रसाद पाठक, मंडल अध्यक्ष, पुरुषोत्तम शर्मा,देवब्रत द्विवेदी जनपद सदस्य, शिवेंद्र पयासी ग्राम पंचायत सरपंच श्री मती प्रीती सिंह, राकेश अग्निहोत्री, जीतेन्द्र कश्यप, बडा गांव सरपंच अस्सू तिवारी, छेदीलाल कुशवाहा, राम प्रसाद साकेत, राजेश तिवारी, शिशु त्रिपाठी, सहित हजारो की संख्या में ग्राम पंचायत वासी उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन सरपंच प्रतिनिध गुड्डू सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत बबैया सरपंच राजेश तिवारी ने किया।