Loading...
अभी-अभी:

इछावर : किसान मंहगे दामो में दुकानों से यूरिया खरीदने को मजबूर

image

Nov 23, 2018

इछावर सहकारिता में किसानों को खाद को लेकर बहुत बड़ी समस्या है किसानों की फसल चौपट होती जा रही है जिससे किसान मंहगे दामो में यूरिया दुकानों से खरीदने को मजबूर किसान लेकिन बड़ी बात तो ये की लगभग किसानो लगभग 1 माह बीत गया तब भी किसानों को समय पर खाद नही मिल पा रहा है किसान को दिनभर लंबी लाइन में खड़ा होकर यूरिया खाद लेना पड़ता है सुबह से शाम तक खड़े होकर लाइन में लगकर खाद लेना पड़ता है जिससे कि उनका पूरा दिन खराब हो जाता है और अभी किसानों का सिचाई का काम भी चल रहा जिससे कि उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

जब हमने इस बारे में किसानों से बात की तो उनका साफ कहना है हमको समय पर खाद नही मिल रहा है और सोसाइटी वाले ब्लेक में खाद को बाजार में सप्लाई कर देते है जिससे कि किसानों को बाजार से महंगे दामो में यूरिया खरीदना पड़ता है जहाँ 50 KG खाद की कट्टी 300 रु में मिल रही है यही उनको बाजार से 400 रु तक खरीदना पड़ती है और जहा तक सवाल ये की इछावर की किसी भी सोसाइटी में खाद उपलब्ध नही महज इछावर की सोसाइटी में आज खाद मिला था जिसमे भी किसानों का आरोप है कि कर्मचारी के द्वारा खाद बाजार में ट्राली भरकर सप्लाई कर दिया गया है और हम अभी भी लाइन में खड़े है।