Loading...
अभी-अभी:

धान के परिवहन में नियमों की अनदेखी, सरकारी वाहनों में लादा जा रहा क्षमता से तीन गुना ज्यादा धान

image

Jan 13, 2019

इरफान खान : जहां एक ओर क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों में धान की खरीदी जोर पकड़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर धान के परिवहन में नियमों की अनदेखी कर सरकारी परिवहनों में लगे वाहनों में क्षमता से तीन गुना ज्यादा धान लादी जा रही है। ओवर लोड वाहनों को सड़कों पर तेज गति से दौड़ाया जा रहा है। सम्बंधित विभाग व परिवहन विभाग इस ओर कार्यवाही करने से कतरा रहे है।  

15 नवंबर से आगामी 15 जनवरी तक धान खरीदी के लिये 40 उपार्जन केन्द्रो में धान की आवक बढ़ चुकी है। केन्द्रों द्वारा खरीदे गये धान को गोदामों में भंडारित करने के लिये परिवहन कर्ता ठेकेदार द्वारा नियम कानूनों को ताक में रखकर परिवहन किया जा रहा है। इस वर्ष लगभग 1लाख क्विंटल रखा गया है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ी मात्रा है।इस खरीदे गये धान को ठेकेदार द्वारा समय पर गोदामों में पहुंचाना है इसके लिये साधनो की व्यवस्था न करते हुये कम वाहनों का उपयोग कर ओवरलोड का रास्ता परिवहन कर्ता द्वारा निकाला गया है। परिवहन कर्ता द्वारा खुले आम यह चुनौती दी जा रही है कि शासन का काम है इसी तरह होगा। अगर शासन को काम कराना है तो कराये नहीं तो न कराये। सवाल यह उठता है कि ठेकेदार की ऐसी ही सोच नियम कानून का क्या महत्व रहेगा। इसी कड़ी में गत दिवस यातायात विभाग ने एक ओवरलोड वाहन परिवहन करते पकड़ा था। 

मध्य प्रदेश सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक द्वारा जिले के सभी जिला प्रबंधको को एक पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि मानक भार छमता के अनुरुप धान परिवहन करना है ।  ओव्हरलोड धान परिवहन पूर्णहत प्रतिबंध है ।एसा कर्ते पाए जाने पर दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।इसके बाबजूद नियमो कानूनो को ताक मे रखकर साठ गाठ बना छमता से अधिक धान परिवहन किया जा रहा ।  6 चक्का को 9 और 10 चक्का में 16 टन की अनुमति : परिवहन विभाग की मानें तो 6 चक्का ट्रक का वजन 6 टन और 10 चक्का ट्रक का वजन 9 टन का होता है। नियमानुसार 6 चक्का ट्रक में 9 टन और 10 चक्का ट्रक में 16 टन वजन का परिवहन किया जाना हैओवरलोड पर अफसरों को कार्रवाई करने का निर्देश भी है। बावजूद इसके आरटीओ  विभाग कार्यवाही करने से कतरा रहे है ।जांच भी नहीं हो रही है।

ओव्हरलोड धान लोड कर परिवहन कर रहे चालक का साफ कहना है कि उनके गाडी मालिक द्वारा उनसे छमता से अधिक धान लोड कर वाहन चलवाया जा रहा जिसके चलते उन्हे रास्ते कई तरह की परेशानियो का  सामना करना  पड़ता है ।

वही इस मामले मे नान अधिकारी ने दबी जुबान मे ओव्हरलोड धान जे परिवहन की बात स्वीकारते हुए नियम कानून का हवाला देते हुए जल्द ही इस ओर कार्यवाही की बात कही है ।
वही इस मामले मे आरटीओ अधिकारी से इस सम्बंध मे चर्चा करना चाहा तो उन्होने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।