Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर, छात्र छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

image

Jul 24, 2018

डिंडौरी में बारिश के चलते लाखों की लागत में बने स्कूलों की छतों से पानी टपकने का मामला गर्मा गया है। इस खबर को स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसमें बच्चे स्कूल के अंदर छाता लेकर पढ़ाई कर रहे थे, बारिश में बदहाल कमरों में पढने करने को मजबूर सैकडों छात्र छात्राओं ने विशाल रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने कमरों की छतों से पानी टपकने की एवं अध्यापन हेतु अतिरिक्त कक्ष सहित शौचालय बनवाने की मांग की है। बीते दिनों हमने प्रमुखता से खबर दिखाई थी कैसे लाखो की लागत वाले भवन में कैसे बच्चे छाता लेकर पढ़ने को मजबूर है। पूरा मामला प्राचीन डिंडौरी हाई स्कूल का है जहाँ 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राएं पढ़ रहे है।

वहीं छात्र छात्राओं की जायज मांगो के समर्थन में सड़को पर उतरे डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम। जिन्होंने प्राचीन डिंडौरी से 3 किलो मीटर चलते हुए छात्र छात्राओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे और ज्ञापन सौंपा।