Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों के विरोध में आज फिर भारत बंद

image

Sep 27, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों जैसे वॉल मार्ट , फ्लिप कार्ट के खिलाफ में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है ये एलान कन्फैडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा किया गया है कैट संगठन का मान्ना है की ऑनलाइन शॉपिंग से छोटे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है औऱ इसीलिये इन कम्पनियों को बंद किया जाना चाहिये।

भारत बंद को लेकर फिलहाल भोपाल में पूरा असर देखने को मिल रहा है भोपाल में बाजार बंंद देखे जा रहे है किसी भी व्यापारी ने अपने शॉप नही खोली हो मगर इस प्रकार के बंद से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

भारत बंद से एक सवाल जरुर उठता है की इस तरह के विरोध से क्या ऑन लाइन कम्पनियों को बंद किया जाएगा क्या किसी व्यक्ति का ऑनलाइन व्यापार करना अपराध है इस तरह के कई सवाल है जो इस भारत बंद के विरोध मे खड़े होते है।