Loading...
अभी-अभी:

बस संचालक यातायात नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, लोगों को करा रहे मौत का सफर

image

Aug 25, 2018

लोकेशन गरोठ : जहां एक ओर परिवहन विभाग और पुलिस जगह जगह चेकिंग कर यातायात नियमों के पालन करने की सलाह लोगों को दे रही है वहीं क्षेत्र में निजी बस संचालक सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं यात्री को नीचे ही नहीं छत के ऊपर भी छात्रों को बिठाकर कई लोगों को मौत का सफर कराया जा रहा है।

बता दें बस संचालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं साथ ही बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं पहले ही गरोठ से 20 किलोमीटर दूर शामगढ़ में धामनिया दीवान का हादसा लोग अभी तक नहीं भूल पाए हैं जिसमें ओवरलोड बस से 8 लोगों की मौतें हो चुकी थी और पुलिस भी अपनी खानापूर्ति के लिए कुछ दिन के लिए वाहन चेकिंग की गई और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। 

जिसके बाद तस्वीरें वापिस जैसी की जैसी ही नजर आ रही है यह तस्वीर गांव साठ खेड़ा के बस स्टैंड कहां है वहीं शुक्रवार को एक और मामला गरोठ के खड़ावदा मैं वहीं दूसरी साठखेड़ा में मैं देखने को मिला जिसमें बस मालिकों द्वारा छात्रों को मौत का सफर कराया जा रहा है और यह सफर भी पुलिस थाने के सामने से बस निकलती है लेकिन पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है और जिम्मेदार भी ध्यान नहीं दे रहे है।