Loading...
अभी-अभी:

करणी सेना ने एसटी एससी एक्ट के विरोध में सागर सांसद को दिखाए काले झंडे

image

Sep 29, 2018

ग्राम पंचायत बरेठ रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास करने आए भाजपा के सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव को सपाक्स वर्ग एवं करणी सेना के युवाओं ने संशोधित एसटी एससी एक्ट के विरोध में काले झंडे दिखाए एवं जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान सासंद से प्रदर्शनकारियों ने सवाल भी किये कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत संसद के दोनों सदनों में यह एक्ट तुरंत फुरंत लागू किया गया इस पर आप लोगों ने चर्चा करना तक उचित नहीं समझा । ऐसा क्यों ? इस पर सांसद ने कहा कि एक्ट लागू करना सरकार की मजबूरी बन गई थी जिसके चलते इसे लागू करना पड़ा । जब युवाओं ने पूछा कि ऐसी क्या मजबूरियां थी ? जिसके चलते आपने इतना कठोर कानून हम सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग पर थोप दिया और देश को वर्ग संघर्ष की स्थिति में खड़ा कर दिया। 

इसका जवाब सांसद महोदय को देते नहीं बना और गाड़ी में बैठ कर चलते बने । सांसद के जाने के बाद भी युवा ग्राम के मुख्य बाजार पर देर तक एक्ट के विरोध में नारेबाजी करते रहे और आगामी 30 सितंबर को भोपाल में सपाक्स की महाक्रांति रैली में सम्मिलित होने की अपील ग्राम वासियों से की।