Loading...
अभी-अभी:

पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में विधायक ने घेरा थाना

image

Aug 29, 2018

दीपक चौरसिया : देवरी विधायक हर्ष यादव पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए महाराजपुर थाना पुलिस का घेराव कर क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब जुआ सट्टा और क्षेत्र में हो रही चोरियों और पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर की जा रही लूट के मामलों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीओपी अजीत पटेल को 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन अंतर्गत देवरी विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुर थाना के अंतर्गत गांव में बिक रही अवैध शराब और जुआ सट्टा गांधी का अवैध कारोबार पुलिस संरक्षण एवं रसूखदार सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के संरक्षण में संचालित हो रहा है।

इस क्षेत्र में अमन शांति सद्भाव का वातावरण समाप्त हो गया है गांवों में कई स्थानों पर अवैध शराब बिक्री पुलिस के संरक्षण में जारी है और क्षेत्र के सभी गांव में अवैध कारोबार फल फूल रहा है जिसमें विधायक हर्ष यादव ने पता है कि वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों के साथ अवैध वसूली की जाती है चालान करने पर रसीद नहीं दी जाती वाहन चालकों के साथ गाली-गलौज मारपीट और झूठे केस बनाई जाती चुनाव आयोग के निर्देशों की आड़ में अवैध वसूली जारी है क्षेत्र में कई बड़ी चोरियों की वारदात होने के बाद भी आज तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।

उन्होंने अपने गांव रसेना में स्कूल से चोरी हुई दो बड़ी अलमारी एवं कंप्यूटर का सामान चोरी होने के बाद आज तक पुलिस द्वारा पता नहीं लगाया जा सका जिससे उन्होंने नाराजगी जताई और स्थानीय पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर झूठे प्रकरण राजनीतिक संरक्षण में बनाए जा रहे हैं ऐसे मामलों को तुरंत खत्म किया जाए स्थानीय पुलिस द्वारा कोई भी कष्ट नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से संभ्रांत लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और थाना प्रभारी द्वारा लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हो रही है सभी कार्यों में थाना प्रभारी का खुला संरक्षण होने की वजह से क्षेत्र का अमन चैन शांति समाप्त हो गई है। 

भ्रष्टाचार का बोलबाला है अगर उक्त मांगों को शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस संबंध में एसडीओपी अजय पटेल का कहना है कि अवैध शराब के मामले में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और शराब पकड़ी जा रही है जहां तक वाहन चेकिंग में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और चालान की रसीद दी जा रही है जहां तक चोरियों के मामले में पुलिस कार्यवाही कर रही है और जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।