Loading...
अभी-अभी:

डिंडौरी में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कई महिलाओं को मिले रोजगार

image

Oct 1, 2018

शिवराम बर्मन : तेजस्वी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम जिला डिंडौरी मध्य प्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल के अंतर्गत तेजस्वी जागृति महिला संघ शहपुरा के ग्राम गुरैया में अमृता न्यूट्री बेकरी इकाई एवं कोदो कुटकी पट्टी निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया, जिसमें से जिले के सभी विकास खंड में गठित नौ महासंघों के प्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग से मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्विनी से यशवंत सोनवानी एवं संघ के समस्त स्टाफ उपस्थित हुए कार्यक्रम में लगभग 500 महिलाओं की उपस्थिति हुई। 

गरीब महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं
जिला कार्यक्रम प्रबंधक यशवंत सोनवानी द्वारा बताया गया कि डिंडोरी जिले में तेजस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत आए दिन महिलाओं के विकास को लेकर अथक प्रयास किया जा रहा है, निश्चित तौर पर ऐसे इकाइयों के प्रारंभ होने से जिले के गरीब महिलाओं को एक रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस इकाई से महिलाओं के द्वारा टोस्ट पाव कोदो कुटकी से निर्मित बिस्किट महुआ की बिस्किट आदि तैयार किए जाएंगे इस इकाई में आधुनिक मशीनों की स्थापना की गई है।

संघ अध्यक्ष के मुताबिक
संघ के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शहपुरा डिंडौरी जबलपुर उमरिया आदि जगहों में जाकर के विक्रय करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर द्वारा महिलाओं की इस कार्य की प्रशंसा करते हुए या इस यूनिट में उत्पाद डिस्केट पाव आदि के प्रोटीन कैलोरी को देखते हुए समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में सप्लाई करने हेतु माननीय कलेक्टर महोदय से चर्चा उपरांत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में नाश्ते के रूप में सप्लाई किया जा सकता है वर्तमान में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कोदो कुटकी की पट्टी सप्लाई किया जा रहा है बीच बीच में बेकरी के आइटम भी आंगनवाड़ी केन्द्रों में सप्लाई किया जाना अच्छा होगा जिससे बच्चों के खाने के स्वाद में परिवर्तन होगा।

तेजस्विनी कार्यक्रम के द्वारा चलाया गया यह एक सराहनीय प्रयास 
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में तेजस्विनी कार्यक्रम के द्वारा यह एक सराहनीय प्रयास है ऐसे जिले में संचालित होने से आंगनवाड़ी के बच्चों को पौष्टिक नाश्ता प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर संघ की महिलाओं के आर्थिक स्थिति में बदलाव होगी। सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष के द्वारा इस यूनिट से संबंधित प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। इस यूनिट के संचालन में ग्राम पंचायत गुरैया का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ, जिसमें ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता सुक्सेज ग्राम पंचायत के उपसरपंच अनूप सिंह एवं रोजगार सहायक सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। जिससे यहां यूनिट संचालित किया जा सका है। संघ में एक नया काम चालू होने से महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया कार्यक्रम में मुनीष नाथ जोगी गौरव नगर दिनेश समरिया संगमित्र, पूनम परस्ते एवं समस्त संग स्टाफ उपस्थित हुए कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों के द्वारा पाव टोस्ट महुआ बिस्किट कोदो बिस्किट आदि का क्रय भी किया गया।