Loading...
अभी-अभी:

बारिश से नगर निगम सहित 150 से ज्यादा कॉलोनियां हुई प्रभावित

image

Sep 22, 2018

विकास सिंह सोलंकी : शुक्रवार रात से शनिवार से सुबह तक हुहि बारिश से इन्दोर के कई कालोनियों में घरो में पानी घुस गया जिससे रहवाशी रात भर परेशान होते रहे 150 से ज्यादा कालोनियों जलमग्न हो गई वही यशवंत सागर का एक गेट खोलना पड़ा इन्दोर की 150 कालोनियों सहित बीआरटीएस में पानी भर गया जिससे ट्रैफिक पर भी खासा असर पड़ा वही प्रशाशन का दावा है कि रात दो बजे से ही अधिकारी कर्मचारी कालोनियों में है जो खोखला साबित हुवा रात भर रहवाषि अपने घरों से पानी निकालते रहे 

दरअसल शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिस शनिवार सुबह तक होती रही चार इंच बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया वही इस बारिस ने निगम की पोल भी खोल कर रख दी इन्दोर की 150 कालोनियों में बारिश कस पानी घरो में घुस गया वही कई इलाकों में नाले का पानी भी घरो में घुस गया जिससे रहवाषि रात भर परेशान होते रहे वही प्रशासन का दावा है कि रात दो बजे से ही प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य जुट गए है लेकिन कालोनियों से निगम अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे जिससे लोगो को ही अपने घरों से पानी निकालना पड़ा आफत की बारिस से बीआरटीएस सहित कई कॉलोनियों में पेड़ भी गिर गए जिससे सुबह ट्रैफिक अवरोध भी होता रहा। 

महज चार इंच बारिश ने ही निगम की पोल खोल कर रख दी इन्दोर की 150 कालोनियों सहित बीआरटीएस पर जलजमाव हो गया जिससे रहवाषि परेशान होते रहे वह तो गनीमत रही कि बारिश ने सुबह राहत दे दी नही तो स्थिति और भी बिगड़ सकती थी।