Loading...
अभी-अभी:

विश्व प्रसिद्ध धरोहर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त हालत में देखकर मेरी आत्मा जल गई : डाॅ साधौ

image

Apr 9, 2019

राजू पटेल : महेश्वर विश्व प्रसिद्ध धरोहर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त हालत में देखकर मेरी आत्मा जल गई। ऐसी धरोहर विश्व में और कही नहीं है। धरोहरों को ऐसी हालत में देखकर आज मेरा दिल बहुत दुखा है। यह धरोहर एक बार ही बनती है। यह बात चिकित्सा शिक्षा,आयुष एवं संस्कृति मंत्री डाॅ विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार शाम को प्राचीन एवं ऐतिहासिक किले की मूर्ति के क्षतिग्रस्त देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कही। 

किले का निरिक्षण करने पहुंची कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री डाॅ. साधौ किले का निरिक्षण करने पहुंची। उल्लेखनीय है की नगर में एक सप्ताह चली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के सेट उतारने के दौरान रविवार को प्राचीन एवं ऐतिहासिक किले की मूर्ति का हाथ क्षतीग्रस्त होकर टूट गया था। जिसका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया गया। 
वहीं सोमवार को नगर के जागरूक नागरिकों ने किले एवं घाट क्षेत्र में शूटिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 

शूटिंग के दौरान मूर्ति क्षतिग्रस्त
फिल्म दबंग 03 की शूटिंग के दौरान किले कि प्राचीर से शूटिंग का सामान उतारते समय नक्काशीदार किले की मूर्तियां टूटी थी। जिसको लेकर सोमवार को क्षेत्र कि मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर नाराजी जताई है। उन्होंने किले कि वे सभी नक्काशीदार मूर्तियों का जायजा लिया। जिन्हें फिल्म यूनिट के कारण नुकसान हुआ है वे राजवाड़ा पहुंची जहां देव दर्शन के साथ राजगद्दी पर माॅ अहिल्या के दर्शन किए, किले के अधिकांश भाग के व्यवसाईकरण होने पर नाराजी जताई जो क्षेत्र जनता के लिए खुले थे। उनमें होटल संचालित हो रही है। 

मैनेजर चंद्रकांत बंडे ने नहीं दिया कोई जवाब
जब खासगी ट्रस्ट के मैनेजर चंद्रकांत बंडे से बात करनी चाही तो उन्होंने लखनऊ होने की बात कहीं। होटल मैनेजर रोहित सिंह को भी तलब कर कहा कि धरोहर के साथ तोड़फोड़ ठीक नहीं जिस पर उन्होंने खासगी ट्रस्ट से बात करने का बोल कन्नी काट ली।