Loading...
अभी-अभी:

मंडला में नक्सलियों का मददगार पुलिस की गिरफ्त में

image

Nov 23, 2018

अमित चौरसिया : श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट श्री के पी व्यंकटेशवर और उपमहानिरिछक इरशादवली एवम मंडला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न करने के लिये नक्सल प्रभावित सीमावर्ती थानों में निरंतर सर्चिंग के दौरान नक्सली सूचनाएं प्राप्त हो रही है।

इसी के चलते मोतीनाला पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि ग्राम भमोरी निवासी शंकर लाल धुर्वे कुछ इसी तरह के क्रियाकलापो में लिप्त है तथा जंगल में घूमता फिरता है इसी दौरान दिनाक 21.11.18 को देहात भृमण के समय मोतीनाला पुलिश को मुखविर से सूचना मिली कि शंकरलाल धुर्वे नक्सल को सामान पहुंचाता है एवम लोगो को नक्सलियों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करता है अभी कुछ सामान लेकर जंगल में गया है। 

सूचना के अनुसार जंगल मे सर्चिग कर शंकर लाल धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया शंकरलाल के पास से एक थैले में लूज वायर, एक बैटरी, रस्सी बम के तीन पैकेट, 8 बेटी सेल, 8 जोड़ी जूते, तथा आपत्तिजनक लेखन सामग्री जिसमें राज्य एवम केंद्र सरकार के विरुद्ध माओवादी के समर्थन में लेख की यह सरकार को उखाड़ फेंकने एवम माओवादी  की सरकार की स्थापना का लेख है शंकरलाल से पूछने पर बताया की यह सब नक्सलियों के लिए है और यह सब सामग्री आगामी विधानसभा में चुनाव में व्यवधान पहुंचाने के लिए बुलाई गई थी।