Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री के वादाखिलाफी के विरोध में आज नैनपुर महाबंद

image

Sep 24, 2018

जितेन्द्र साहू : नैनपुर में जिला बनाने के लिए हुआ आंदोलन तेज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा वर्ष 2008 के दौरान नैनपुर में खुले मंच से की गई नैनपुर को जिला बनाने के वादे को नैनपुर पत्रकार संघ द्वारा लगातार मांग की जा रही है प्रदेश के मुखिया द्वारा की जा रही इस वादा खिलाफी को मुख्य मुद्दा बनाकर नगर नैनपुर एवं घंसौर परसवाड़ा केवलारी सहीत पड़ोसी विकास खंड के प्रबुद्ध नागरिक व्यापारी किसान मजदूर एवं पत्रकार गणों द्वारा एकजुटता नैनपुर बंद रखा गया

मुख्यमंत्री को अपना वादा पूरा करने लगातार ज्ञापन सौंपे जाते आ रहे हैं इस मुद्दे पर चारों ओर के ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों का दौर चलाया जा रहा है  लोगों के द्वारा कम दूरी कम खर्च एवं कम समय मे नैनपुर पहुंच जाए जिले लाभ प्राप्त करने की मांग दोहराई जा रही है नैनपुर को जिला बनाने अनेकों बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उचित माध्यम से स्मरण पत्र प्रेषित कर वादा पूरा करने लिखा जाता रहा है पर कोई संतोषजनक जवाब या आश्वासन ना मिल पाना लोगों के आक्रोश को बढ़ावा देने पर्याप्त हो रहा है


वर्ष 2003 के निर्वाचन में भाजपा द्वारा अपने चुनाव घोषणा पत्र के प्रथम बिंदु पर नैनपुर को जिला बनाने उल्लेख किया गया था जिसके 15 वर्ष व्यतीत होने के बाद फिर भी जिला बनाने की मुहिम प्रारंभ नहीं हो पाई है इसके ठीक बाद वर्ष 2008 में मुख्यमंत्री द्वारा अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नैनपुर में खुले मंच से नैनपुर को जिले का दर्जा देने घोषणा फिर वर्ष 2012 में नगर पालिका के निर्वाचन पर बस स्टैंड के मंच से अपना वादा मुख्यमंत्री द्वारा 2012 के द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया था इस सब के बावजूद भी अपने   वायदों पर  अमल ना किया जाना अनुचित होता जा रहा है नगर पालिका निर्वाचन  वर्ष 2017 में भी आपका आगमन हुआ था जहां आप को जिला बनाने की घोषणा का स्मरण कराया गया था किंतु कोई उत्तर नहीं दिया जाना नगर क्षेत्र के मतदाताओं में विरोधाभास उत्पन्न कर रहा है इसी तारतम्य गत मंगलवार 18 सितंबर 2018  विश्राम भवन नैनपुर में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें पत्रकार संघ के सदस्य विभिन्न धर्म वर्ग समुदाय के वरिष्ठ जन व्यापारी किसान सम्मिलित हुए तथा विचार विमर्श कर जिला बनाने की कार्यवाही को लेकर 24 सितंबर 2018 दिन सोमवार को नगर बंद करने का निर्णय लिया गया नैनपुर नगर में सभी पार्टियों के नेताओं  एवं व्यापारियों एवं अधिकारियों  का मिला  साथ यहां तक भी कहा जा रहा है जिला अगर नहीं बना तो आने वाला चुनावों का बहिष्कार 4 विकासखंड कर सकते है नैनपुर घंसौर केवलारी परसवाड़ा की जनता। शाम को नैनपुर के सभी संघठनो ने मिलकर cm के नाम sdm को जी बनाने के लिए ज्ञापन दिया।