Loading...
अभी-अभी:

अब प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा में देखने लायक परिणाम सामने आएंगे : हर्ष यादव

image

Dec 31, 2018

दीपक चौरसिया : प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ की टीम में कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव को कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  विभाग मिलने के बाद देवरी विधानसभा पहुंचे कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते वे अपनी प्रतिक्रिया दी।

दो विभागों की संयुक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि जो जवाबदारी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने दी है इसके लिए वह देवरी विधानसभा एवं पूरे सागर जिले की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं क्योंकि उन्होंने एक बड़े विश्वास के साथ यह जवाबदारी हमें सौंपी है क्योंकि मैं ग्रामीण परिवेश से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं निश्चित रूप से कुटीर एवं ग्रामोद्योग के साथ साथ नवकर्णी ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी से संतुष्ट हूं  और  सरकार की  योजनाओं का बखूबी क्रियान्वयन करूंगा। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है जिसके बहुत अच्छे परिणाम आपके सामने आएंगे हम और आप मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में इस अवधारणा को आगे ले जायेंगे। और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। 

पिछली भाजपा सरकार में हुई अनियमितताओं के मामले एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा उपक्रम समिति एवं ऊर्जा समिति मैं भी मैंने इस मामले को विधानसभा के पटल पर रखा था। पिछली सरकार में बहुत सी अनियमितताएं एवं गड़बड़ियां हुई हैं। देखिएगा आगे इतने अच्छे परिणाम नव कर्णी ऊर्जा में देखने को मिलेंगे जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं नव करणी ऊर्जा में सौर ऊर्जा से जो लाइट मिलती है वह बहुत सस्ती है बहुत सारे प्लांट के लिए रूपरेखा तैयार करके रखी है ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी सरकारी जगह पड़ी हुई है सोलर प्लांट लग सकते हैं प्रदेश के नीमच और रीवा में यह प्लांट लगे हैं देवरी विधानसभा क्षेत्र में भी हमने यह प्लांट चयनित किए थे लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण उसमें काम नहीं हो पाया था लेकिन आप देवरी और कैसे ली विकासखंड में ऐसे सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को निशुल्क सोलर पंप प्रदान करने की योजना पर भी विचार किया जाएगा।