Loading...
अभी-अभी:

नगर में बिक रहा खुलेआम नकली दूध, जागरूक युवाओं ने सोंपा नायब तहसीलदार को ज्ञापन

image

Jun 11, 2019

सिवनी मालवा नगर में खुलेआम नकली दूध और केमिकल युक्त दूध का कारोवार जारी है। केमिकलयुक्त दूध से बच्चों और बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर प्रभाव पडेगा। नगर के जागरूक युवाओं ने ईष्वर जमींदार के नेतृत्व में नगर में बिक रहा खुलआम नकली दूध और केमिकल युक्त दूध का कारोवार की जांच की मांग को लेकर नायव तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा और कहा कि दूध की जांच कर षीधही नकली कारोवार बंद कराया जाये। केमिकलयुकत दूध से बच्चों और बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव पडेगा।नकली खाद सामग्री मानव षरीर के लिए नुकसानदायक है इसकी जांच कर तत्काल बंद कराया जाये। सिवनी मालवा नगर में जहाँ देखो बिना मानक स्तर की डेयरी खुल रही है जिसका खामियाजा आम नागरिको को भुगतना पड़ रहा है। युवाओं ने बताया है की जिले का खाद्य विभाग पूर्णतः निष्क्रिय है। नगर में कभी भी डेयरी संचालकांे पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यदि कोई कार्यवाही की भी जाति है तो कार्यवाही को सार्वजनिक नही किया जाता है। जिसके कारण दूध की गुणवत्ता दिन ब दिन खराब होती जा रही है। और लोग वही दूध पीने को मजबूर है।

दूध में मिलावट पर प्रतिबंध
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दूध में मिलावट किये जाने के चलते  हालात खतरनाक होते जा रहे है। केंद्र और राज्य सरकार को इसे काबू में करने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन कर कड़े कानूनी प्रावधान बनाने होंगे। देश में बच्चों को दूध पिलाने की परंपरा रही है और मिलावटी दूध बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक है। ऐसे में हालात से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। परन्तु खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर पलीता लगाने में जुटे हुए है। ना तो कभी डेयरी संचालको की सुध विभाग ने ली है ना कभी कोई जांच की गई। और यदि जाँच के लिए सेंपल भी लिए गए है तो कभी मीडिया को यह नही बताया कि कितने सेंपल फैल हुए है। सिवनी मालवा नगर में जहाँ देखो बिना मानक स्तर की डेयरी खुल रही है जिसका खामियाजा आम नागरिको को भुगतना पड़ रहा है।

केमिकल युक्त दूध के कारोवार की जांच

ईश्वर जमींदार ने बताया कि नगर में बिक रहे नकली दूध और केमिकल युक्त दूध के कारोवार की जांच की जाये और बंद किया जाये। केमिकलयुक्त दूध से बच्चों और बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर प्रभाव पडेगा। नकली खाद सामग्री मानव शरीर के लिए नुकसानदायक है इसकी जांच कर तत्काल बंद कराया जाये।